whatsapp Hindi messages
whatsapp Hindi messages
1)
तझे याद कर लिया आयत की तरह, अब तेरा जिक्र होगा इबाबत की तरह
2)
हमारे दिल एक साथ धङकते हैं मसतानी… और एक साथ रुकते भी हैं
3)
आंधि रोके तो हम तुफान। तुफान रोके तो हम आग का दरिया ।
हीरे में हीरा हो तो उसे कहते हैं कोहिनूर राव का नाम लेते ही काशी के चेहरे पर आता हैं नूर
1)
आप हमसे हमारी जिंदगी मांग लेते , हम आपको खुशी -खुशी दे देते..
पर आपने हमसे हमारा गुरृर ही छीन लीया
2)
जंग में खोने वाले फिर भी मिल जाते हैं, अपने आंगन में खोने वाले मिलते नहीं हैं
3)
पत्नी तो राधा भी नही थी,लेकिन कृष्ण के साथ लोग याद उसे भी करते हैं
अधुरी मुलाकात ही तो फिर मिलने का वादा होता है
किसकी तलवार पर सिर रखुं ये बता दो मुझे इशक करना अगर खता है
तो सजा दो मुझे ए मोहबबत का इतिहास लिखने वालों अगर मैं हफेॅ गलत हूं तो मिटा दो मझे।
मस्तानी से
मोहब्बत की है,
अय्याशी नहीं|